प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

सोमवार, 29 जून 2009

एक ख़त : पहले प्यार को



आज तुम्हें खुश देख कर खुश हूँ ! डूबता उतराता उन बीते दिनों कि यादों में जब तुमने नेह अनुबंधन प्रस्ताव रखा और मैं छिटक गया था तुमसे
सच कितना भी छिपाए छिप नहीं सकता मेरा मन भी उसके आकर्षण में बंधा सुंदर सपने बुन रहा था. तुम्हारे मन में मन में भी प्रेम का संचार हुआ की नहीं इस बात कि तस्दीक़ में कई महीने लग गए थे. आज इस ख़त में तुम्हारे नख-शिख वर्णन गैर ज़रूरी है. मुझे भय है कि कोई पहचान के तुम्हें रुसवा न कर दे .जी हाँ मेरी स्वप्न प्रिया सी मेरे सपनों में बस चुकी हो आज भी अक्सर मेरे स्वपन में आ जाती हो मेरी प्रथम प्रेयसी ... मुझे यह कहने ...........कि तुम कायर थे तुम से इज़हार न किया गया मैं तो चिर प्रतीक्षिता सी आज भी तुम्हारी बाट जोह रही हूँ ..
सच मैं आज भी तुम्हारी उन गहरी आँखों के अनुबंध को बांच लेता हूँ ...मुझे याद है कि तुम्हारे बिना मेरी मेरी सुबह सुबह नहीं होती थी . किन्तु सच यह भी है कि मुझसे ज़्यादा ज़रुरत थी उसे जो शायद न जी पाता तुम्हारे बिना उसी ने एक सुबह तुम पर लिखा प्रेम गीत मुझे सुनाया था ..... तरुण मुझसे ज़्यादा साहसी था जिसने तुम पर लिखा प्रेम गीत मुझे सुना कर नि:शब्द कर दिया था मुझे और मैं हट गया तुम्हारी राह से
आज यह ख़त अपनी डायरी से निकाल ब्लॉग पर लिख रहा हूँ . ख़त में कोई बात नहीं हैं बात है तो सिर्फ इतनी कि मेरी प्रिया आज भी मेरी प्रिया हो . तुम को पाकर ख़ुशी देता तुम्हें या खुद को छिपाकर एक ही बात है न !
अनवरत स्नेह के साथ
तुम्हारा ही

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...